दिल हमारा चोरी करके, तुम कहां चले गये? दिल हमारा चोरी करके, तुम कहां चले गये?
तेरा तिरछी नजरो से निहारना मुझे याद है, तेरा प्यार का परचम फहराना मुझे याद है। तेरा तिरछी नजरो से निहारना मुझे याद है, तेरा प्यार का परचम फहराना मुझे याद है...
बनावटी ना उसकी बातें थी ना दिखावे की अदा ही सीखी थी। और कुछ कहना चाहा कभी तो बनावटी ना उसकी बातें थी ना दिखावे की अदा ही सीखी थी। और कुछ कहना चाहा कभी ...
ये जो कुछ नहीं है न.. वो बहुत कुछ कह जाता है ! ये जो कुछ नहीं है न.. वो बहुत कुछ कह जाता है !
आ बैठ जा सब छोड़ के तीरे नदी पर तुम की सबकों यहीं पर आना है दुनियाँ में दोस्तों। आ बैठ जा सब छोड़ के तीरे नदी पर तुम की सबकों यहीं पर आना है दुनियाँ में दोस्तो...
शर्म से झुक जाती है इस बौने आदमी के कद के सामने। शर्म से झुक जाती है इस बौने आदमी के कद के सामने।